प्रतिस्पर्धा के दौर में हर कोई दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है और अपने आपको प्रचलित करना चाहता है। ऐसे में बात करें किसी भी समाहरोह की तो साज – सज्जा आज की प्रथम आवश्कता बन गई है।
इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे आप स्वयं से कैसे घर पर बर्थडे का डेकोरेशन कर कम खर्चे में अपने इवेंट को यादगार बना सकते हैं, तो आइये जानते हैं :
गुब्बारा सजावट 🎈
सबसे पहल आपको चाहिए होंगे कुछ सामग्री जिनकी मदद से आप आपने डेकोरेशन को अच्छे से प्रदर्शित कर सकते हैं डेकोरेशन में हम एक आर्क बनाने वाले हैं और केक रखने की मेज को सजाने वाले हैं , एक आसान आर्क बनाने के लिए आपको चाहिए एक गुब्बारा पंप, एक पट्टी और कुछ गुब्बारे वह आपकी आवश्यकता के अनुसार हो सकते हैं, साथ ही आपको एक जन्मदिन का टैग भी लेना होगा, साथ ही आपको लेना होगा एक मेज और एक सफ़ेद रंग का मेज पोशाख जो मेज को ढक सके, 4 से 5 सेल वाले दिए या फिर मोमबत्ती।
आइये अब बनाने की विधि को प्रारम्भ करे: सबसे पहले आपको गुब्बारों को पंप की मदद से फुला लेना है कोशिश करें सभी का आकार बराबर हो ताकि आपकी सजावट में एक आकर्षण आसके , अब आप एक – एक कर के गुब्बारों को पट्टी पर समायोजित कर सकते हैं जब आपको लगे की अर्क का आकार अब आपकी सुनिश्चित स्थान के लिए बेहतर है तो अब आप स्ट्रिप को उतनी जगेह से अलग कर अर्क को उसकी सुनिश्चित स्थान पर समायोजित कर सकते हैं ।
अब आपको मेज को अर्क के बीचों – बीच रखना है और उसको मेजपोश से ढक लेना है कोशिश करें मेज सामने से ज्यादा ढाका हुआ हो, अब आपको मेज की सजावट के लिए कुछ गुबारों को फिर से फुलाना है और बराबर दूरी में गुबारों को टेप की मदद से मेज के सामने वाले हिस्से में मेजपोश के ऊपर चिपका लेना है।
वैसे तो अब आपके द्वारा किया गया डेकोरेशन बिलकुल तैयार है, लेकिन इसको और आकर्षित बनाने के लये आपको सेल वाले दिए को या मम्बत्ती को आपको मेज के ऊपर केक के चरों तरफ सजा लेना है जिससे आपके डेकोरेशन पर चारचांद लग जायेंगे।
उम्मीद करते हैं आपको बताई गई डेकोरेशन की विधि पसंद आई होगी।
यदि आप एक प्रोफेशनल डेकोरेशन करवाना चाहते हैं तो आप हमारे एक्सपर्ट डेकोरेटर को बुला कर आपने इवेंट को यादगार बना सकते हैं सम्पर्क करने के लये दिए गए नंबर पर क्लिक या प्रेस करें:
Phone +919528377113
WhatsApp +917838181658